जयपुर : आमेर महल के वॉच टावर पर गिरी बिजली, 35 से ज्यादा लोग चपेट में आए, 12 की मौत

By: Pinki Mon, 12 July 2021 00:32:11

जयपुर : आमेर महल के वॉच टावर पर गिरी बिजली, 35 से ज्यादा लोग चपेट में आए, 12 की मौत

राजधानी जयपुर में तेज बारिश के बीच आकशीय बिजली गिरने से शहर में 12 लोगों की मौत हो गई। आकशीय बिजली आमेर महल में बने वॉच टावर पर गिरी। यहां घूम रहे 35 से ज्यादा स्थानीय टूरिस्ट इसकी चपेट में आ गए। घटना में कई लोग पहाड़ी से नीचे झाड़ियों में गिर गए। घायलों में अभी कई की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मामले की खबर लगते ही पुलिस और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई। प्रदेश में बिजली गिरने से हुई दुखद घटनाओं पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना व्यक्त की है।

मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता की घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की है। इसमें आपदा प्रबंधन कोष से 4 लाख और मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। वहीं घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई।

rajasthan,jaipur,lightning fell,watch tower of amer mahal

रविवार को मौसम में आए बदलाव का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आमेर की पहाड़ियों पर पहुंचे थे। यहां फोटोग्राफी और सेल्फी का सिलसिला चल रहा था कि अचानक बिजली गिर गई। इससे यहां खड़े लोग झुलस गए और अचेत हो गए। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर रेस्क्यू टीम ने 35 से ज्यादा को नीचे उतार लिया है, लेकिन कुछ अभी भी पहाड़ी में अटके हैं। ये लोग वो हैं, जो बिजली के झटके से टावर से नीचे गिरकर पहाड़ी से लुढ़क गए थे। वे अभी पहाड़ी की झाड़ियों में फंसे हैं। जो नीचे आ गए हैं, उनमें कुछ को होश भी आ गया है, लेकिन कई अभी भी अचेत हैं।

झाड़ियों में गिरे लोग

रेस्क्यू के दौरान यह बात भी सामने आई है कि जिस समय बिजली गिरी, उसके झटके से वॉच टावर से कई लोग पहाड़ियों के बीच झाड़ियों में भी गिर गए। उनके बचने की उम्मीद बेहद कम बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में भी वहां तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है। रात में यह काम बेहद कठिनाई भरा है, इसलिए ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं।

घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर लाया गया

घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर लाया गया है। सूची के अनुसार अमन पुत्र उमरदराज, रहयान पुत्र सलीम, अब्दुल पुत्र रहीम, सोयल पुत्र मुन्ना भाई, फैज पुत्र अलीम, शरीफ पुत्र नाजिर हुसैन, इरजाद अली पुत्र हरलाद अली, समीर पुत्र यासीन, इस्ताह अली पुत्र इशाद अली, मोहम्मद शाहिद खान पुत्र मोहम्मद यूसुफ, साहिल पुत्र सलीम, सोयल, आरिफ, शाहदाब पुत्र यूनुस, सीनू पुत्र शाकिर, निर्मल महावर पुत्र सीताराम, आरिफ पुत्र कुतुबुद्दीन, विश्वजीत, शिवानी शर्मा पुत्री गुरुबचन लाल शर्मा, अमित शर्मा पुत्र गुरुबचन लाल, अमन हादसे में प्रभावित हुए हैं।

इन लोगों की हुई मौत


जीशान्त पुत्र ईसाक उम्र 12 निवासी हाँडीपुरा आमेर
शोएब पुत्र मौहम्मद शमीम उम्र 22 साल निवासी छोटी चौपड
शाकिब पुत्र मोहम्मद सगौर उम्र-24 साल निवासी घाटगेट
नाजिम पुत्र अब्दुल उम्र 21 साल निवासी शांति कालोनी
आरिफ पुत्र बाबूद्दीन उम्र 22 साल निवासी चार दरवाजा शहीद कॉलोनी
राजा दास पुत्र निखिल दास उम्र 25 साल निवासी गली नंबर 5 राजापार्क
अभिनीष पुत्र बलबीर उम्र 25 साल निवासी जनता कॉलोनी
वैभव जाखड़ पुत्र महेश जाखड़ उम्र-20 साल निवासी आनंद नगर सीकर
अमित शर्मा पुत्र गुरुबचन लाल उम्र 27 साल निवासी अमृतसर पंजाब
शिवानी शर्मा पुत्री गुरूबचन लाल उम्र- 25 साल निवासी अमृतसर पंजाब

rajasthan,jaipur,lightning fell,watch tower of amer mahal

सीएम गहलोत ने जताया दुःख

सीएम अशोक गहलोत ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में आज आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाएं।

वहीं बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि, राजस्थान के धौलपुर, कोटा, जयपुर, झालावाड़ और बारां में आकाशीय बिजली से बच्चों समेत कई जनों के हताहत होने की खबर अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा उनके परिजनों को इस मुश्किल घड़ी में शक्ति प्रदान करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com